उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री बनने के साथ ही पुष्कर सिंह धामी के साथ फेसबुक पर जुड़ने वाले लोगों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दोपहर 4 बजे से रात 9 बजे तक उनके फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स की संख्या में 8208 का इजाफा हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फेसबुक पर भी सक्रिय रहते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रात तक फेसबुक पेज पर 364383 फॉलोअर्स थे। जबकि दोपहर में यह संख्या 368,918 हो गयी है। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के एकमात्र ऐसे नेता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन परिचय अपने पेज पर सांझा किया है।
टॉप पर अब भी त्रिवेंद्र
अगर पूर्व सीएम के फालोअर्स की बात करें तो इस मामले में अब भी पहले नंबर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं, जिनके फेसबुक पर 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स की संख्या हैं। वहीं, पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के साथ करीब 9 लाख लोग जुड़े हैं। वहीं, तीरथ रावत के साथ फेसबुक पेज पर 4 लाख 38 हजार समर्थक है। यह तीनों नेता फेसबुक पेज पर पार्टी कार्यक्रमों को लगातार अपडेट करते हैं। वहीं, हरदा फेसबुक व ट्विटर पर अपनी हर बात सांझा करते हैं। विरोधियों पर हमला बोलने से लेकर पहाड़ी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया को बड़ा जरिया बना रखा है। हालांकि, वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी फेसबुक पर सक्रिय रहते हैं।