उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद धार्मिक स्थलों पर मर्यादा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'ऑपरेशन मर्यादा' चलाया जा रहा है। जिसके तहत हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक स्थल की पवित्रता के साथ छेड़छाड़ करने पर आरोपितों का चालान और जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अलकनन्दा-मन्दाकिनी नदियों के संगम स्थल, रुद्रप्रयाग बाजार स्थित बस अड्डा, तूना बौंठा मार्ग, जवाड़ी बाइपास मार्ग एवं अन्य रमणीक स्थलों पर चेकिंग की गयी तथा तूना बौंठा मार्ग़ एवं संगम के घाटों के पास पर शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे 08 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानात्मक कार्यवाही की गई।
वहीं, थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा मन्दाकिनी नदी किनारे घाटों, कुण्ड, काकड़ागाड़ भीरी इत्यादि स्थलों पर गस्त के दौरान पाया कि, कुछ बाहरी यात्रियों/पर्यटकों द्वारा सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा करके वाहन में तेज ध्वनि में गाने बजा कर हुड़दंग मचा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने चारों व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान काटा। बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मर्यादा के तहत निरन्तर कार्यवाही प्रचलित रहेगी। अब तक कुल 68 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आदेश जारी होने के 6 दिन बाद IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी