उत्तर नारी डेस्क
कभी कभी तो अफसोस होता है कि हरिद्वार की पावन धरा पर ये पापी कहां से पैदा हो गए। पर ये भी हकीकत है कि फिल्म के सिक्वेंस मे थ्रिलर ना हो तो दर्शक कम रहते हैं। बता दें कि घटना यह है कि शाहजहांपुर के अनुराग मिश्रा बतियाते हुए तसल्ली से एवीवी चौक सिडकुल में फुटपाथ से हो कर निकल रहे थे कि दो विलेन इन्ट्री मारते हैं। बढ़िया रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए महाशय का सैमसंग मोबाइल ले उड़े। हैप्पी एंडिंग भारतवर्ष में दस्तूर रहा है। सो गंगोह सहारनपुर की धरा पर पैदा हुए और हाल फिलहाल महादेवपुरम में निवासरत अजमेर और सोनू को सिड़कुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वो धूम-3 वाली बाइक थाने मे खड़ी है और सोहन रावत दरोगा अपनी टीम के साथ गिरफ्तारी की तरतीब और नजारा थाने के साथियों को बता रहे हैं। वैसे अदालत ने चाहा तो कुछ दिन बाद मोबाइल वाले महाशय उसी सैमसंग मोबाइल से हरिद्वार पुलिस की यह पोस्ट पढ़ेंगे।
फिलहाल मोबाइल तो बरामद कर ही लिया है। वैसे ये दोनों अबोध कहीं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रेसिंग में हिस्सा लेते तो निसंदेह हर भारतीय का सीना कम से कम 56 इंच फूलता। लेकिन अफसोस कि यह प्रतिभा रांग डायरेक्शन पर निकल चौराहों और जेल तक सिमट कर रह गयी।
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले, 46 मरीज हुए ठीक