Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के नए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड राज्य के विकास में केंद्र सरकार के सहयोग पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य से संबंधित ज्वलंत मुद्दों के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री को कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की तैयारियों के बारै में अवगत कराया। साथ ही उन्हें राज्य में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, कांवड़ यात्रा, टीकाकरण अभियान, चारधाम यात्रा, केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना, लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना आदि की जानकारी दी और उस पर चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री की वार्ता निर्धारित 15 मिनिट से अधिक 1 घंटा 15 मिनिट तक चली।

तो वहीं प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने पर धामी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि युवा नेतृत्व में राज्य का तेजी से चहुँमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री ने 15 मिनट की निर्धारित अवधि से एक घंटा अधिक समय दिये जाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्तराखण्ड की जनता के प्रति उनके लगाव एवं चिंतन का परिचायक है।

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली पहुंचकर वहां महाराष्ट्र सदन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कोश्यारी ने धामी को शुभकामनाएं दीं थी।


Comments