उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल की अपनी पहली बैठक बुलाई। जो बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी ले आई हैं। जी हाँ बता दें कि नए मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में 22 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है जिससे बेरोजगारों में खुशी की लहर है। वहीं, बैठक में यह फैसला भी लिया गया है कि गेस्ट टीचरों को 15 हजार की जगह अब 25 हजार मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा मनरेगा कर्मियों को हड़ताल के समय का पैसा दिया भी जाएगा। वहीं, नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों और प्रदेश के विकास को लेकर अपनी मंशा जाहिर की है। अलग-अलग विभागों में 22 हजार से अधिक रिक्त पदों पर नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।लगभग 20000 उपनल कर्मियों को समान काम समान वेतन देने का लाभ देने के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन होगा। यह समिति युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करेगी। इसके अलावा उत्तराखण्ड के हित और विकास को लेकर 6 संकल्प प्रस्ताव पर भी फैसला लिया गया। वहीं, उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के ग्रेड पे प्रस्ताव पर उप समिति गठित करने की मंजूरी दी गई, जो पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है।