उत्तर नारी डेस्क
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्य सचिव ओम प्रकाश की छुट्टी कर 1988 बैच के आईएएस सुखबीर सिंह संधू को नए मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वहीं, आईएएस सुखबीर सिंह संधू मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठते ही एक्शन मोड में नजर आए। बता दें कि मुख्य सचिव का फोकस भी बेरोजगारी में हैं, इस लिए वो मुख्यमंत्री धामी के साथ ताल में ताल मिलाकर चल रहे हैं।
आपको बता दें कि मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभालने के बाद एसएस संधू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक कोरोना महामारी से आम जनता को बचाव के साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और सरकार के दवारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं, उन्होेंने कहा कि हमारा प्रयास है कि शासन प्रशासन ने जनता के लिए जो भी योजनाएं बनी है उसका फायदा जनता को मिल सके इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।