Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पुलिस ने चीनी मिल परिसर में किया गोष्ठी का आयोजन, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं को किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस ने चीनी मिल परिसर में गोष्ठी का आयोजन कर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। एसएसआई राजेश पांडे ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी नशीले पदार्थों बेचने की सूचना पर पुलिस को जानकारी दें। इसके अलावा उन्होंने नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले युवाओं को चिह्नित करने की बात कही।

उन्होंने बताया कि नशे का सेवन करने वाले युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए उनकी काउंसलिंग कर उपचार कराया जाएगा। पांडे ने भरोसा दिलाया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की जानकारी देने वालों का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आदि ‌स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला के सहयोग से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में बीना पांडे, पूरन भट्ट, तुषार अग्रवाल, कौशल गुप्ता, प्रकाश पाठक, अरमान, कांस्टेबल रामेश्वर सिंह, ब्रजमोहन सिंह, गंगा सिंह, प्रवेश गुप्ता रहे।

यह भी पढ़ें - नैनीताल : मुख्य विकास अधिकारी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें - नैनीताल : मण्डलायुक्त ने कृषि तथा उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक ली 

Comments