Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : स्कूल संचालक ने 12 साल की बच्ची को बनाया अपने हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून की एक खबर ने मानवता को तार-तार कर दिया। हैवानियत की ऐसी दर्दनाक वारदात सामने आई है, जो रूह कंपा देगी। बता दें कि देहरादून के एक आवासीय विद्यालय संचालक ने 12 साल की नाबालिक बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल एक एनजीओ के जरिए संचालित होता है।

मिली जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक एनजीओ आवासीय स्कूल का संचालन करता है, जिसमें कुल 8 बच्चे पढ़ते हैं। एसपी सिटी के अनुसार रविवार को एक महिला थाने पहुंची थी, जिसने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 12 साल की बेटी के साथ स्कूल के संचालक जनार्दन बिंजोला ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने तत्काल ओरोपी जनार्दन बिंजौला के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है  और उससेे पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है और उसकी संलीप्तता की भी जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी ब्रेकिंग : धुमाकोट से रामनगर जा रही कार खाई में गिरी, 5 लोग थे सवार

बता दें कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। आज बच्ची का मेडिकल कराया गया है। हालांकि रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है या नहीं, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि दूसरे बच्चों के साथ भी तो गलत काम नहीं हुआ इसकी भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के चलते नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Comments