Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : जिलों में हो सकती है आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी, जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार बारिश के बाद दो दिन मानसून ने कुछ राहत दी, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसके फिर आफत बरसाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से खासकर कुमाऊं में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा और दिनभर चटख धूप खिली रही। हालांकि, पहाड़ों में कहीं-कहीं बादलों का डेरा भी रहा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सीएम धामी को काले झंडे दिखाने गए किसान और कांग्रेसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार शाम से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, रविवार को कुमाऊं में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र में तीव्र बौछारों की आशंका है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कार में चल रहा था गन्दा काम, पुलिस ने छापा मार 2 महिला, 1 पुरुष को किया गिरफ्तार 

Comments