उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के बेरोजगारों के लिए एक और खुशखबरी है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह 'ग' के अंतर्गत मानचित्रकार/प्ररूपाकार के 60 और वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के 15 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यह है इन पदों के लिए 3 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, वहीं अंतिम तिथि 16 सितम्बर है, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। इस लिखित परीक्षा का का अनुमानित समय दिसम्बर माह है।
मानचित्रकार (संस्कृति निदेशालय)
आयु: 18 से 42 साल तक
शैक्षिक योग्यता : हाईस्कूल के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अघियन्त्रण या मानचित्रकारिता (सिविल) या स्थापत्य सहायकत्व में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या कोई उपाधि।
मानचित्रकार (वन विभाग )
आयु: 18 से 42 साल तक
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था का मानचित्रकार का प्रमाण पत्र या सिविल अघियन्त्रण का डिप्लोमा।
बता दें उत्तराखण्ड सरकार ने लोक सेवा आयोग की परिधि के अंतर्गत और लोक सेवा अयोग की परिधि के बाहर समूह ग के पदों पर चयन वर्ष 2021-22 के लिए आयु सीमा मे एक वर्ष की छूट देने का भी निर्णय लिया है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पद विशेष के लिए एक बार लाभ प्रदान करने के बाद दूसरी चयन प्रक्रिया में यह लाभ अनुमन्य नहीं होगा। सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आदेश जारी होने के 6 दिन बाद IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी
देखिये पूरी जानकारी :-