Uttarnari header

uttarnari

क्या उत्तराखण्ड में एक हफ़्ते और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू? जानिए जारी रहेंगी पाबंदियां या मिलेगी राहत

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों में जारी पाबंदियों में ढील दी है, लेकिन कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने वीकेंड पर पर्यटन स्थलों को खोलने का निर्णय लेने का अधिकार जिलाधिकारियों को सौंपने जा रही है। 

यह भी पढ़ें - कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों 120 सैलानियों का कटा चालान, पढ़ें

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जाएगा। साथ ही दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड की सीमा में प्रवेश करने पर कोरोना रिपोर्ट की जाँच की जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने का अधिकार अब जिलाधिकारियों का होगा। वहीं, बाजार खुलने की अवधि पर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा।

उत्तराखण्ड : कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले, एक मरीज ने तोड़ा दम

Comments