Uttarnari header

uttarnari

कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों 120 सैलानियों का कटा चालान, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट के बाद लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है। कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में लगातार पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही होने से कोरोना गाइड लाइन की धज्जियं उड़ायी जा रही है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों के खिलाफ भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार शाम को राजस्व विभाग, छावनी परिषद एवं कोतवाली लैंसडौन की ओर से संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों में मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वाले पर्यटकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले 120 पर्यटकों के चालान काटकर 47 हजार 200 रुपये वसूले गए।

तो वहीं उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि टीम द्वारा लैंसडौन क्षेत्र अंतर्गत समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों होटलों में आने वाले पर्यटकों की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के संबंध में जांच की गई। उन्होंने समस्त प्रतिष्ठानों को बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी पर्यटक को अपने होटल रिजॉर्ट में प्रवेश नहीं कराने के सख्त निर्देेश दिए। कहा कि कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - लैंसडाउन-ताड़केश्वर में बढ़ने लगी सैलानियों की भीड़, चेकपोस्ट पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

बता दें कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए तत्काल कोटद्वार पुलिस द्वारा कौड़िया चेक पोस्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराना शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कौड़िया चेकपोस्ट पर 4 लोगों की टीम आरटीपीसीआर टेस्ट कर रही है। तो वहीं कौड़िया और तिलवाडांग बैरियर से बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों को पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हवलदार महावीर की मौत, पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

Comments