Uttarnari header

कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले, एक भी मौत नहीं

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले घटते बढ़ते दिखाई दे रहे है। ऐसे में आपकी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए सभी को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क पहने, हाथ सेनेटाइज करें और सामाजिक दूरी बनाए रखे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले मिले हैं। वहीं, अच्छी खबर ये है कि कल एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 20 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया हैं। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब सिर्फ 342 रह गई है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 342701 हो गई है, जिनमें से 328934 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या 7376 हो गई हैं।

कितने मामले कहाँ से :

अल्मोड़ा, बागेश्वर और पौड़ी में 1-1, चमोली, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में 4-4, देहरादून में 10, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में 3-3 व पिथौरागढ़ में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं।  वहीं, तीन जिलों चंपावत, नैनीताल और टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया हैं।

Comments