उत्तर नारी डेस्क
आज देहरादून स्तिथ उत्तराखण्ड क्रान्ति दल पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ में अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की उपस्तिथि में बीजेपी की सदस्य श्रीमती सरला खंडूरी उक्रांद में शामिल हो गयी है। इस दौरान उनका पार्टी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने कहा कि राज्य को बने इन 21 वर्षो में भाजपा, कांग्रेस की सरकारो ने राज्य को सिर्फ बदहाली की ओर धकेला है और अपनी भ्रष्ट कुनितियों से बाहर के लोगों को प्रदेश के संसाधनों का फायदा दिलवाया है। जिससे उत्तराखण्ड राज्य बनने का औचित्य और अस्मिता खतरे में पड़ चुकी है। राज्य की जो परिकल्पना की थी अब इन दलों के नेता भी इनकी कथनी करनी कों समझकर राज्य निर्माण पार्टी उत्तराखण्ड क्रांति दल में शामिल हो रहे हैं।
बताते चलें कि श्रीमती सरला खंडूरी भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व अनुशासन समिति की सदस्य व दल के विभिन्न पदों में अपनी सेवा दे चुकी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दुष्यंत कुमार गौतम बोले व्यक्तिगत चेहरे के दम पर नहीं, बल्कि पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर लड़ेगी भाजपा