Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : दुष्यंत कुमार गौतम बोले व्यक्तिगत चेहरे के दम पर नहीं, बल्कि पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर लड़ेगी भाजपा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में इस बार बीजेपी पार्टी बिना मुख्यमंत्री चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। यह बात नैनीताल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्ष 2022 का चुनाव किसी व्यक्तिगत चेहरे के दम पर नहीं, बल्कि पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर लड़ेगी। कहा कि पार्टी ने सत्ता में रखकर कई सारे कार्य किए हैं, इन कार्य, योजनाओें और विकास कार्यों के दम पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

बताते चलें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने नैनीताल पहुंचे थे। जहां इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां मंडल अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद पर जरूर बदलाव हुए, लेकिन योजनाओं में न ही कोई बदलाव हुए न ही योजनाएं बदलीं।

यह भी पढ़ें - वर्दी में सामने आई कमांडेंट बेटी, इंस्पेक्टर पिता ने गर्व से किया सेल्यूट, आंखों से छलक पड़े आंसू

Comments