उत्तर नारी डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज मंगलवार को अपना कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमे 99.6% अंक हासिल कर डीएसबी स्कूल ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने उत्तराखण्ड में टॉप किया है। जिससे परिवार और क्षेत्र वासियों में ख़ुशी का माहौल है। जबकि डीएसबी के 73 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। राशि ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और शिक्षकों के साथ खुद की मेहनत को दिया है। राशि ने अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए जूनियर छात्रों को टिप्स भी दिए है। तो वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने बताया कि छात्रा के पिता प्रवीण अरोड़ा तिलक मार्ग पर इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं। छात्रा की मां रितु अरोड़ा ग्रहणी हैं। छात्रा ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। स्कूल में सर्वाधिक नंबर हासिल करने पर राशि को शिक्षकों ने भी बधाई दी है।
बता दें कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया था। जिसके बाद आंतरिक मूल्यांकन और सीबीएसई द्वारा तैयार रिजल्ट फॉर्मूले के आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग की गई है।