Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मों का धंधा, पुलिस ने मारा छापा, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के शिशमहाल स्थित जंगल लग्जरी स्पा सेंटर की आड़ में धडल्ले से जिस्मों का धंधा किया जा रहा था। वहाँ, सोमवार की शाम को नैनीताल की पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापा मारा तो अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मियों की आंखें शर्म से झुक गईं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान यहां एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। वहीं, इस दौरान पुलिस ने बेसमेंट में कैद कर रखी गई 9 लड़कियों का रेस्क्यू किया है, जबकि एक ग्राहक और प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। रेस्क्यू की गई युवतियां यूपी, मिजोरम, मणिपुर, पश्चिमी बंगाल और दिल्ली की रहने वाली हैं। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही स्पा चलाने वाली दो महिलाएं फरार हो गईं, उनकी तलाश जारी है। 

 यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कुमाऊं रेजीमेंट के जांबाज ने ओलंपिक में हार कर भी जीत लिया भारत का दिल, 8 टांके लगे लेकिन रिंग नहीं छोड़ा, विरोधी हुआ कायल

पुलिस के अनुसार शहर में संचालित स्पा सेंटरों में देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, इसी क्रम में गत सोमवार को जंगल लग्जरी स्पा सेंटर में छापा मारकर बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया। जिस दौरान पुलिस को वहां एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। पकड़े गए युवक की पहचान आशीष उनियाल, निवासी काठगोदाम के रूप में हुई। वहीं, पुलिस की अचानक हुई छापेमारी से सेंटर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के अंदर बेसमेंट के छोटे से हिस्से में जकड़ी मिली लड़कियों को वन स्टाप सेंटर भेजा गया है, वहां से काउंसिलिंग कर घर भेजा जाएगा। वहीं, पकड़ी गई युवतियों का कहना था कि वे अपने घर जाना चाहती थी लेकिन संचालिका ने उनका पैसा रोक रखा था। इसी कारण सभी ठहरी हुई थीं। 

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ के एवरेस्ट फतह पर्वतारोही मनीष कसनियाल को किया सम्मानित, दी बधाई

पुलिस ने सेंटर प्रबंधक पश्चिम बंगाल के वरुणपारा वारूईपुरा नदिया निवासी तापस को भी गिरफ्तार किया है। स्पा का संचालन दिल्ली की रहने वाली सुमन और स्वाति वर्मा कर रही थीं, दोनों फरार हैं। बरहाल काठगोदाम पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 3,4,5,6,8 इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट 1942 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तहसीलदार की देखरेख में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड वासियों के लिए खुशख़बरी : अब सिंगल इंजन हेलीकाप्टर से उड़ान होगी शुरू, मिलेंगे यह फायदे


Comments