उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के लधिया घाटी के बालातड़ी गांव में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली शोभा भट्ट अत्यंत गुरबत में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो चुकी हैं। पिता के दिव्यांग होने के चलते और माता के बीमार होने से घर की सारी जिम्मेदारी शोभा के कंधे पर आ गई है। जिस उम्र में शोभा को पढ़ना-लिखना चाहिए था उस उम्र में उसको मजदूरी करनी पड़ रही है। जिस वजह से उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शोभा का सपना है कि वह पढ़-लिख कर पुलिस अधिकारी बनें। लेकिन मजदूरी करने की मजबूरी शोभा के सुनहरे सपनों को भी चकनाचूर कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी की आज होगी कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, पढ़ें
आपको बता दें कि बालातड़ी जीआईसी की छात्रा शोभा बीते दो साल से घोड़े में सामान लाद कर परिवार का भरण पोषण कर रही है। शोभा ने बताया कि उनके पिता हीरा बल्लभ भट्ट घोड़े में सामान लाद कर परिवार चलाते थे। दो साल पूर्व पिता को मिर्गी के दौरे पड़ना शुरू हुए। कई बार पिता की इस बीमारी का इलाज कराया, लेकिन पिता की बीमारी ठीक नहीं हो सकी। इसी दौरान मां पार्वती देवी भी बीमार रहने लगी। जिस वजह से शोभा ने पढ़ाई के साथ ही घोड़े में सामान लाद कर मजदूरी करना शुरू किया। इस कार्य में शोभा को बेहद मामूली रकम हाथ आती है। वहीं, शोभा बताती है कि वह दो दिन घोड़े में सामान लाद कर तीसरे दिन स्कूल जा पाती हैं। शोभा को अपनी शिक्षा जारी रखने व पिता के उपचार के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। आइये मिलकर हाथ बंटाए। इस बेटी का भविष्य संवारने के लिए आगे आएं।
Account details:
कु. शोभा भट्ट C/O श्री मनोज कुमार जोशी
खाता संख्या- 32278944398
ब्रांच नाम-भारतीय स्टेट बैंक पाटी
IFSC - SBIN0007656
Phone pay और google pay नंबर- 7409593312
सम्पर्क सूत्र- 7088382129 / 7351989954
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अब घर से बैठे-बैठे जमा कर पाएंगे हाउस टैक्स, जानें कैसे