उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सूचना विभाग की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनहित में लिए गए निर्णयों और कल्याणकारी योजनाओं की आम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों तक जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना विभाग का दायित्व है। उन्होंने सूचना विभाग के जनपद स्तरीय कार्यालयों को और अधिक सक्षम एवं सुविधा सम्पन्न बनाने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर तक सूचना तंत्र की पहुंच आसान बनाए जाने के निर्देश दिए है।
तो वहीं महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों व भावी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि विभाग सरकार एवं आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय एवं योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशानुसार कार्यवाही करेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, केएस चौहान, उप निदेशक नितिन उपाध्याय, रवि विजारनियां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बेसहारा बच्चों के मामा बने सीएम धामी और रेखा आर्य बनी बुआ, पढ़ें