उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्त को अफगानिस्तान से वापस आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के संदर्भ में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से निरंतर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि अफगानिस्तान से लौटने वाले उत्तराखण्ड के लोगों को नि:शुल्क उत्तराखण्ड पहुंचाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए के निर्देश भी दिए है और कहा कि ऐसे लोगों की सूची स्थानिक आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है।
सीएम ने कहा कि अफगानिस्तान से जो हमारे उत्तराखण्ड के लोग वापस लाये जाने हैं उनके परिवारवालों से यह निवेदन है कि उन लोगों के अफ़ग़ानिस्तान के दूरभाष नम्बर उपलब्ध करा दें ताकि उनसे सम्पर्क किया जा सके। ये जानकारी ११२ नम्बर पे उपलब्ध करा सकते हैं।
आपको बता दें कि बीते 15 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानियों का कब्जा हो चुका था और सभी उड़ानें रद्द हो गईं थी। जिसके बाद से अफगानिस्तान में 150 से ज्यादा भारतीय लोगों के फंसे होने की आशंका जताई रही है। जिसमें से अधिकतर लोग उत्तराखण्डवासी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : कल से लगनी शुरू होगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन, पढ़ें पूरी जानकारी

