उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधासभा सत्र का आज पांचवा दिन है। इस दौरान सदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब कोरोना के दौरान विधायक निधि पर लगाई गई कटौती को हटा दिया है। वहीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के बाद अब सरकार सरकारी डिग्री कॉलेज के छात्रों को भी टैबलेट देगी। साथ ही सीएम ने कहा कि शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि को ₹250 से बढ़ाकर ₹1500 करने के साथ ही इसके लाभान्वितों की संख्या को बढ़ाकर 100 व श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति की राशि को ₹150 से बढ़ाकर ₹1,000 किया जाएगा। सभी विद्यालयों में छात्राओं हेतु अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इसके साथ ही सीएम ने अन्य घोषणाएं भी की जहां कैंटोनमेंट बोर्ड एरिया में पूर्व सैनिकों को आवास कर में राहत मिलेगी और भू-कानून के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। जो कि सर्वदलीय समिति हो सकती है। यह समिति भू-कानून को लेकर भी सरकार को सुझाव देगी।
तो वहीं कोरोना महामारी में अहम भूमिका निभाने के लिए पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर को एकमुश्त 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पटवारी, लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों, ग्राम एवं पंचायत सहायकों को भी 10 हजार एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचे डीएलएड प्रशिक्षितों को पुलिस ने खदेड़ा, निराश होकर लौटे प्रशिक्षित