Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने की आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले #AzadiKaAmritMahotsav कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’राष्ट्र सर्वप्रथम’ के विजन को बताता है। महोत्सव का संदेश आमजन तक पहुंचे, इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसके साथ ही भावी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी जिलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी किए।

साथ ही कहा कि कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान हमारे लिये सर्वोपरि है। ये कार्यक्रम आजादी के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए बलिदान से भावी पीढ़ी को परिचित कराने में भी मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महान विभूतियों के जीवनवृत्त पर प्रदर्शनी और लघु फिल्में तैयार करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से सम्बन्धित राज्य स्तरीय गीत तैयार किया जाए। उन्होंने इस आयोजन के तहत आयेजित होने वाले ‘‘हर घर झंडा कार्यक्रम’’ के सम्बंध में प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप सचिव बने अनिल जोशी

Comments