उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड शासन से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप सचिव की नियुक्ति हो गई है। ये अहम जिम्मेदारी शहरी विकास एवं नागरिक उड्डयन विभाग में वर्तमान में तैनात अनिल जोशी को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ के एवरेस्ट फतह पर्वतारोही मनीष कसनियाल को किया सम्मानित, दी बधाई
बता दें कि मंगलवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसका आदेश जारी किया है। वहीं, शासन द्वारा अनिल जोशी से नागरिक उड्डयन का कार्यभार वापस लेते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का उपसचिव बनाया गया है। वहीं अनिल जोशी के पास शहरी विकास विभाग का दायित्व यथावत रहेगा। आदेशानुसार उप सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करते हुए सचिवालय प्रशासन (अधिo) अनुभाग 01 को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें - CBSE 10th Result 2021: ऋषिकेश की राशि ने 10वीं में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर उत्तराखण्ड में किया टॉप