Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने की वित्त विभाग की समीक्षा, आय के संसाधनों को बढ़ाने व राजस्व हानि को रोकने पर ध्यान देने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव वित्त एवं वित्त के विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ वित्तीय स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आय के संसाधनों को बढ़ाने और राजस्व हानि रोकने के प्रयासों पर ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने गरीबी, बेरोजगारी एवं पलायन से मुक्ति के लिए संतुलित एवं समावेशी विकास पर ध्यान देने के साथ ही राज्य की वार्षिक, औद्योगिक, कृषि एवं सम्बद्ध विकास दर को बढ़ाने के प्रयासों पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्य में आय के संसाधनों तथा पूंजी निवेश को बढ़ाने के प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि कोरोना का वित्तीय स्थिति पर खासा प्रभाव पड़ा है। बेहतर वित्तीय प्रबंधन के द्वारा हमें स्थिति में सुधार लाने के प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने आय के संसाधनों को बढ़ावा देने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन, वन उपज  को आय के संसाधनों से जोड़ने, खनन की व्यवहारिक नीति बनाने, कर राजस्व आदि पर ध्यान देने के साथ ही उत्तर प्रदेश से परिवहन, ऊर्जा एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : गुलदार ने गरीब के खच्चर को बनाया था निवाला, भरोसा फाउन्डेशन मदद को आया आगे 

Comments