उत्तर नारी डेस्क
हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर कुछ ऐसा काम करें जिससे उन्हें गर्व महसूस हो। कुछ ऐसी ही खुशी मसूरी में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में देखने को मिली। जब अकादमी से पास होकर दीक्षा बाहर निकलीं तो उनके पिता इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने उन्हें सेल्यूट किया तो दोनों के खुशी से आंसू छलक पड़े। जबकि सोशल मीडिया पर ये भावुक कर देने वाला फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि असिस्टेंट कमांडेंट बनने वाली दीक्षा की नियुक्ति उसी विभाग में हुई है, जिसमें उनके पिता कमलेश कुमार इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। दीक्षा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा की रहनी वाली हैं। वहीं दीक्षा कहती है कि आज उनका आईटीबीपी में एक अधिकारी के रूप में शामिल होने का सपना पूरा हुआ है। उनके पिता उनके रोल मॉडल हैं। उनको हमेशा से उनके पिता ने आईटीबीपी ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया है और साथ ही हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई। दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि उन्हीं के मार्गदर्शन के कारण आज वो ये मुकाम हासिल कर पाई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अब नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, जानें कैसे