Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अब नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, जानें कैसे

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है कि विभाग ने अभिभावकों और आम लोगों के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जिससे उनको काफी मदद मिलेगी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कमी दर्ज किए जाने के बाद सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए हैं। वहीं, स्कूल खुलते ही शासन स्तर पर निजी स्कूल की मनमानी की शिकायतें भी आनी शुरू हो गई हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसमें अभिभावक फोन करके निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने शनिवार को हर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया हैं। जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में कोरोना मानकों का पूरा पालन करवाया जाए और साथ ही ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी नियमित तौर पर स्कूल जाकर निरीक्षण करें। वहीं, शिक्षा निदेशक ने कहा कि उन्हें निजी स्कूलों की शिकायतें मिल रही हैं कि कई स्कूल अभिभावकों पर सहमति पत्र में यह लिखने तक का दबाव बना रहे हैं कि बच्चों को संक्रमण होने पर अभिभावकों की जिम्मेदारी होगी। ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

यह है राज्य का हेल्पलाइन नंबर

18001804132

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बर्थडे केक काटना 5 युवकों को पड़ गया महंगा, पढ़ें

Comments