उत्तर नारी डेस्क
शांतिपुरी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल टॉप करने पर तथा 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर भूमिका पटवाल को सम्मानित करते हुए बधाई देते हुए कहा कि छात्रा बहुत होनहार है तथा भविष्य में आई आई टी से इंजीनियरिंग करना चाहती है। उक्त छात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से है तथा इनके दादा स्व० श्याम सुन्दर पटवाल प्रगतिशील किसान के रुप में क्षेत्र में विख्यात रहे हैं। भूमिका पटवाल की माता सुनीता पटवाल शिक्षिका तथा पिता राजेन्द्र पटवाल किसान हैं।