Uttarnari header

uttarnari

कन्वसिटी F.C. के नाम रहा फ्रीडम कप, पौड़ी टीम को 4-2 से किया परास्त

उत्तर नारी डेस्क

लैंसडाउन फुटबॉल संघ वा शाहिद मुकेश बिष्ट फुटबॉल अकादमी द्वारा आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे डायस स्टेडियम लैंसडाउन मे जिला स्तर फ़ुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे जिले की 6 टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें वॉक इन लैंसडाउन ने चतुर्थ स्थान प्रप्त किया। तो वहीं इवट लाइन फ़ुटबॉल क्लब तृतीय स्थान प्रप्त किया और फ़ाइनल मुकाबले  मे कन्वसिटी एफ.सी ने पौड़ी को 4-2 से परास्त किया। 

बता दें सेवानिवृत्त कार्नेल चंद्री पटवाल और संजू कनौजिया द्वारा विजेता और उपविजाता को ट्रॉफी व धनराशी दी गयी। शारिरिक शिक्षक विमल रावत, विजय पाल रावत ने निर्नायक की भूमिका निभाइ। अंकुल नेगी को बेस्ट फॉरवर्ड, अभिषेक रावत को बेस्ट डिफेंडर और शिवम विश्व को शानदार गोल रक्षण के लिए गोल्डन ग्लव्स प्रदान किया गया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 24 अगस्त तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, नई एसओपी जारी

Comments