उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अभी कोरोना संक्रमण असर कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं। इसलिए हमारी अभी भी आप से अपील है कि इसे हल्के में न लेते हुए सावधानी बरतें। हालांकि अच्छी खबर ये है कि उत्तराखण्ड से अब कोरोना संक्रमण टाटा बाय-बाय बोल रहा है। वहीं, लंबे वक्त के बाद कोटद्वार के गाड़ी घाट क्षेत्र में एक बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है। वहीं, बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि पौड़ी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार के गाडीघाट में एक बच्ची पर कोरोना संक्रमण की चपेट में आई है। जिसके बाद बच्ची के पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। किशोरी के संपर्क में आए उसके परिजनों और अन्य लोगों की सूची बनाकर उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है।