Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने दून स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क

हाल ही में स्मार्ट सिटी के सीईओ का पदभार संभालने के बाद जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर और कामकाज को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही आज बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताते चलें जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के सीईओ का पदभार संभाला है। सरकार ने कुछ दिन पूर्व उन्हें इस पर तैनाती का आदेश जारी किया था। पदभार सँभालने के बाद उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। जिन स्थानों पर लोगों को दिक्कत ज्यादा है, वहां पहले ठीक किया जाएगा ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री धामी ने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन के माध्यम से किया निरीक्षण, दिए निर्देश


Comments