उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट को संज्ञान में रखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के साथ ही मानव संसाधन एवं पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, डीएम ने विभागों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
बता दें मौसम खराब होने के चलते कई बार मुख्यमंत्री को केदारनाथ धाम का दौरा रद्द करना पड़ रहा था। जिसके बाद आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन से धाम का निरीक्षण किया है। साथ ही कहा कि केदारनाथ श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के अनुरूप केदारनाथ को भव्य बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल एवं मंदाकिनी नदी पर बन रहे ब्रिज के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं केदारनाथ में चल रहे द्वितीय चरण के जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, उनमें भी तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : गढ़वाल विवि के छात्र कर ले परीक्षाओं की तैयारी, यूजी व पीजी की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू