Uttarnari header

uttarnari

छुट्टी के दिन भी डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित, रक्षाबंधन के दिन पोस्टर अभियान कर पहुंचाएंगे जन जन तक अपनी बात

उत्तर नारी डेस्क 

रात्रि से हो रही बारिश के बीच भी डायट डीएलएड प्रशिक्षित धरने पर डटे रहे। विगत 6 अगस्त से डायट प्रशिक्षित अपनी 1 सूत्रीय नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में धरने पर डटे हुए हैं। पिछले 2 दिनों से लगातार भारी बारिश के बीच भी प्रशिक्षित पूरे जोश के साथ अपनी मांगों को लेकर छुट्टी होने के दिन रात धरना व क्रमिक अनशन कर रहे हैं। आज निदेशालय में अवकाश होने के बावजूद भी सभी डाइट प्रशिक्षित एकत्रित होकर सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन  किया। डायट प्रशिक्षित अरुण  का कहना है कि जब तक विभाग कोर्ट में मजबूत पैरवी करके हमारी नियुक्ति का रास्ता साफ नहीं कर देता तब तक हम धरने स्थल पर डटे रहेंगे साथ ही अगर जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जाएगा तथा धरना अपना उग्र रूप ले लेगा। 

यह भी पढ़ें - यूओयू की वार्षिक परीक्षा 8 सितम्‍बर से होंगी शुरू, 1 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र 

प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने आज संघ को सम्बोधित करते हुए आगामी धरना नीतियों के संदर्भ में बताते हुए स्पष्ट किया है कि धरना रक्षा बंधन के दिन भी नहीं अनवरत जारी रहेगा उसी दिन पोस्टर अभियान कर जन जन तक अपनी बात पहुंचाएंगे। कल हुई शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी जी से बात में तिवारी जी ने स्पष्ट किया विभाग कोशिस कर रहा है कि 1 सितंबर को होने वाली शिक्षक भर्ती से सम्बंधित वाद की सुनवाई अगस्त माह में ही हो सके ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जा सके। आगामी 25 अगस्त को डायट डीएलएड संघ पुनः रैली के माध्यम से सरकार व विभाग पर कड़ी चोट करेगा। आज क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में कृष्णपाल, रूपेंद्र, रोशन एवं शशि राणा थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सिरफिरे युवक ने युवती की चाकू से गोदकर की हत्या, जंगल में जाकर खुद भी खाया ज़हर  

Comments