उत्तर नारी डेस्क
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा कस्बे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां युवती द्वारा प्रेम संबंध से इनकार करने पर एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर 20 वर्षीय युवती को चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया है। तो वहीं वारदात के बाद सिरफिरे युवक ने खुद भी जंगल में जाकर विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को चनौदा कस्बे में गांधी आश्रम के पास हरीश सिंह बोरा अपराह्न तीन बजे चनौदा निवासी युवती अंजलि के घर आ धमका। उस वक्त युवती तीसरे माले पर कमरे में थी। जबकि उसकी 85 साल की दादी दूसरे कमरे में सो रही थीं। तीसरी मंजिल में स्कूटी से पहुंचे युवक ने प्रेम संबंध से इनकार करने पर युवती पर चाकू से कई ताबड़तोड़ वार कर युवती को लहूलुहान कर दिया और स्कूटी से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने युवती को खून से लथपथ देखा। जिसे आनन-फानन पर पीएचसी सोमेश्वर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती
तो वहीं कुछ देर बाद चनौदा से करीब आठ किमी दूर पच्चीसी कांटली रोड पर पहुंचे दीपक सिंह ने चायबागान के पास स्वयं भी जहर गटक कर आत्महत्या कर ली। जंगल में बेहोश मिले युवक को स्थानीय लोगों द्वारा कौसानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ सुधार होने पर एहतियातन हत्यारोपित को नजदीक के सीएचसी बैजनाथ (बागेश्वर) रेफर किया गया लेकिन देर रात उसने भी दम तोड़ दिया।
इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। तो वहीं पुलिस को आशंका है कि इसी युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। बता दें इससे पूर्व मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।