उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में आफत की बारिश बरस रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं, अब चमोली में लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी गांव के पास पागल नाले में मलबा आने से बाधित हो गया है। यहां यात्रियों को ले जा रही रोडवेज की बस मलबे में फंस गई है। जिसे विभागीय कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला है।
बताते चलें कि टंगणी गांव के पास पागल नाले में आये दिन मलबा आ रहा है, जिससे हाईवे पर सफर कर रहे लोगों को खासी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है।