उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने का अभियान आज बुधवार से शुरू हो गया। जहां स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय पहुंच कर गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गर्भवती माताओं को सुरक्षित रखने के लिए राज्यभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा ताकि प्रत्येक गर्भवती महिला को कोरोना का टीकाकरण कर कोविड से सुरक्षा प्रदान की जा सके।
वहीं आज गांधी शताब्दी अस्पताल में 15 गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले दिनों प्रशिक्षण दिया गया था। फिलहाल प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। इस अवसर पर राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजानदास, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा जंगपांगी आदि भी मौजूद रहे।
बताते चलें उत्तराखण्ड में बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले मिले हैं। वहीं राहत भरी खबर यह रही कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 38 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 581 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में स्कॉलर्स एकेडमी के छात्रों ने मचाया धमाल