Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में स्कॉलर्स एकेडमी के छात्रों ने मचाया धमाल

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के नतीजे को लेकर विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ। सूबे में स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल के डायरेक्टर जे. एस. नेगी ने बताया कि इस बार के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी। उन्होंने बताया कि पारखी गर्ग ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। वहीं, साधना रावत ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और समृद्धि रावत ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की प्रधानाचार्या एकता रावत ने कहा कि 39 छात्रों में से 22 विद्यार्थियों ने 70 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। इसके अलावा, अभिनव रावत ने 93.6, अक्षिता और मनस्वी तोमर ने 91.2 और अरुण बिष्ट ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं, बात करें 30 जुलाई शुक्रवार को जारी हुए 12वीं के सीबीएसई परीक्षा परिणामों की तो इसमें भी स्कॉलर्स के विद्यार्थियों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। साइंस साइड में 20 में से 12 विद्यार्थियों ने 70 फीसदी, जबकि कॉमर्स के 19 में से 8 विद्यार्थियों ने 70 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए।  

साइंस स्ट्रीम में हिमांशी नौटियाल ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, खुशी नेगी ने 94.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और अनमोल रावत ने 89.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स स्ट्रीम में आयुष चमोली 82.2, वर्तिका नेगी 80.4 और रश्मि सेमवाल 78.2 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। वहीं, प्रधानाचार्या एकता रावत ने कहा कि गत तीन वर्षों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्या, स्टाफ व अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।

गौरतलब है कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in एवं cbse.gov.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने मंगलवार को रिजल्ट जारी करने की जानकारी पहले ही आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा कर दी थी। कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने इस साल सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ट्रेंडिंग : जानें क्यों सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड करने लगा "प्यारी पहाड़न"

Comments