उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली पल, मेजर गोविंद जोशी को सेना मेडल से नवाजा गया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आई.एल.एस.पी. के अन्तर्गत गठित सक्रिय 42989 स्वयं सहायता समूहों को स्वावलंबन हेतु 06 माह के लिए 2000 रूपये प्रतिमाह की दर से कुल 51.59 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों को 5000 रूपये प्रतिमाह की दर से 6 माह के लिए दिए गए ऋण पर ब्याज प्रतिपूर्ति दी जाएगी साथ ही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के ऋण खाता धारकों को भी 06 माह के लिए ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल के युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को स्वावलम्बन हेतु 06 माह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें 20 हजार समूहों को 2000 रूपये प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बेरोजगार युवाओं को मिला एक और मौका, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती

