Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी उपलब्धि, हत्थे चढ़ा 50 हजार का ईनामी

उत्तर नारी डेस्क 

एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस के कुशल नेतृत्व में जनपद हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी। पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान में ईनामी बदमाश अब्बास हाथे चढ़ा। उपरोक्त अभियान के क्रम में SHO रानीपुर कुंदन सिंह राणा के सजग नेतृत्व में कोतवाली रानीपुर से एसआई विकास रावत व एसआई प्रवीन रावत मय पुलिस टीम एवं CIU हरिद्वार द्वारा दिल्ली में हत्या व अन्य कई जघन्य अपराधों में वांछित 50 हजार के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान ब्रहमपुरी थाना उस्मानपुर न्यू दिल्ली स्थायी निवासी सकानी बुलंदशहर उ०प्र० के अब्बास उर्फ कासिम उर्फ राजू बेचैन उर्फ अनवर हुसैन पुत्र दिलावर हुसैन के रूप मे हुई, जो न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली से हत्या के आरोप में 50 हजार रूपये का ईनामी बदमाश है। उक्त बदमाश के कब्जे से कई जिंदा राउण्ड के साथ अवैध 9 m.m. पिस्टल, मोबाईल फोन इत्यादि बरामद हुआ है।

बता दें कि बरामद पिस्टल का सितम्बर, वर्ष 2019 में की गई हत्या के प्रयास में प्रयुक्त होना भी प्रकाश मे आया। अभियुक्त अब्बास उर्फ राजू बेचैन सितम्बर 2019 में नई दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर सट्टा किंग कलुवा सूफी को दिन दहाडे सरेआम गोली मारकर भाग जाने पर चर्चाओं में आया था। जिस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस द्वारा राजू बेचैन की बड़ी बेचैनी से तलाश की जा रही थी। इसी हत्याकण्ड में इसके विरुद्ध दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार फरार चलने के कारण 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस की नजरों से बचने के लिये यह शातिर पिछले कुछ समय से हरिद्वार में भेष बदलकर ठेली में छुटपुट सामान बेचने लगा तथा वर्तमान में ब्रहमपुरी रावली महदूद में परी गारमेन्टस के नाम से कपड़े की दुकान भी चला रहा था लेकिन हरिद्वार पुलिस की पारखी नजरों से बच न सका और पकड़ा गया।

पुलिस टीम (कोतवाली रानीपुर)-

1. SHO कुन्दन सिंह राणा

2. SI विकास रावत 

3. SI प्रवीन रावत

4. HC दलवीर सिंह भण्डारी, 

5. का 971 सोहन राणा, 

6. का० प्रीतम तोमर, 

7. का० चन्दन सिंह चौहान, 

8. का० आफताब आलम, 

9. म०का० नेहा डुकलान

पुलिस टीम सीआईयू हरिद्वार 

1. हे0का0 सुन्दर लाल

2. का0 वसीम

 यह भी पढ़ें - देश सेवा का जज्बा रखने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से शुरू हो रही भर्ती 

Comments