Uttarnari header

uttarnari

देश सेवा का जज्बा रखने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 21 सितंबर से शुरू हो रही भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

देश के अधिकांश युवाओं का सपना होता है कि वे भारतीय सेना में शामिल हो सकें। यदि आप भी भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। बता दें कि कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती यानी सेना के जवानों के बच्चों के लिए भर्ती रैली आयोजित कर रहा है। भर्ती प्रक्रिया 21 से 23 सितंबर तक चलेगी। भर्ती रैली भारतीय सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आयोजित की जाएगी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आप ने लगवाए कर्नल कोठियाल के होर्डिंग, किसी ने लिख दिया कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा

आपको बता दें कि सोमनाथ मैदान में 21 सितंबर को जनरल सोल्जर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर जिले के युवाओं को मौका दिया जाएगा। वहीं, सोल्जर ट्रेडमैन की भर्ती में किसी भी जाति व राज्य के युवा शामिल हो सकते हैं। 22 सितंबर को जनरल सोल्जर भर्ती रैली में अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, नैनीताल समेत उत्तराखण्ड के अन्य जिलों के युवाओं को मौका दिया जाएगा। वहीं, इसी दिन सोल्जर ट्रेडमैन म्यूजिशियन की भर्ती रैली भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी राज्यों के युवा भी शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक : भारतीय हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की सौगात, दिए इतने लाख रुपए

23 सितंबर को जनरल सोल्जर पद की भर्ती रैली में उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर राज्यों के अहीर तथा नागा के रिलेशन वाले युवा रैली में शामिल होंगे। वहीं, इस दिन सभी राज्य के युवाओं के लिए सोल्जर स्पोर्ट्समैन की भर्ती प्रक्रिया भी चलेगी। साथ ही 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 11 को मेडिकल व 28 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में रोजगार को लेकर हरदा ने फिर साधा भाजपा पर निशाना, बोले - 3 सीएम नहीं दिये बल्कि गलत बयानी की एक लाइन खींच दी

Comments