उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की 7 महीने की मासूम बच्ची अक्षिता राणा एक दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी यानी SMA TYPE-1 नाम की बीमारी से जूझ रही है। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही नन्ही सी अक्षिता को आपकी दुआओं और साथ ही इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये की दरकार है। जिसके लिए मासूम बच्ची के माता-पिता ने सब से मदद की गुहार लगाई है। हमें उम्मीद है कि आप इस नन्ही सी अक्षिता राणा की जान बचाने में जरूर मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में आज से गर्भवती महिलाओं को लगी कोरोना वैक्सीन, पढ़ें
आपको बता दें, कहा जाता है कि इस बीमारी का इलाज दुनिया में सबसे महंगा है। मासूम बच्ची अक्षिता राणा को बचाने के लिए दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन zolgensma लगना है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। अक्षिता की मां सरिता राणा बताती है कि उन्हें दो महीने पहले ही इस बीमारी का पता लगा जब उन्होंने देहरादून के हॉस्पिटल में अक्षिता को दिखाया। वहां कुछ दिन अक्षिता राणा को एडमिट रखा गया लेकिन बाद में डॉक्टरों ने कहा कि इसका कोई इलाज नहीं है। डॉक्टरों ने कहा कि इसका एक इंजेक्शन जो कि बाहर से आता है उसकी कीमत 16 करोड़ है। आप तो जानते है कि इतना महंगा इंजेक्शन खरीदना आम आदमी के लिए नामुमकिन है। जिस वजह से अक्षिता के परिवार के लिए यह मुश्किल सामने खड़ी हो गई है। अगर आप अक्षिता राणा के परिवार की मदद करना चाहते हैं तो अक्षिता राणा की अकाउंट जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
NAME- AKSHITA RANA
ACCOUNT NUMBER- 7007011717154633
IFSC - YESB0CMSNOC
MOBILE AND GOOGLE PAY- 8755666301
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में पहाड़ से मैदान तक बारिश का दौर जारी, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी