उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम की भयानक मार पड़ रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद अब चट्टानें दरकने लगी हैं। जिससे सड़क दुर्घटना भी बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही यात्रियों से भरी केमू बस (यूके 04 पीए 0521) अल्मोड़ा-ताकुला-बागेश्वर मार्ग में बसौली के समीप बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। जानकारी के अनुसार बस में करीब 24 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोट भी आई है। वहीं, हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मृत्यु की खबर सामने नहीं आई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल हुआ ध्वस्त, कई लोग चोटिल
बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को चालक समेत बस से सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को उपचार हेतु निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण हुआ।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार पुलिस ने 4.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार