Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : देहरादून ऋषिकेश को जोड़ने वाला पुल हुआ ध्वस्त, कई लोग चोटिल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई नदियां उफान पर है तो कई सम्पर्क मार्ग मलबा आने से बाधित हो चुके है। लगातार हो रही बारिश से जगह जगह नुकसान की खबरें सामने आ रही है। तो वहीं अब देहरादून जिले के ऋषिकेश से लगे रानीपोखरी में बना पुल टूट गया। जिस कारण पुल टूटते ही कुछ गाड़िया भी नीचे जा गिरी और कुछ लोगों के चोटिल होने की खबर भी सामने आ रही है।  

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, जिलाधिकारी आर आजेश कुमार और राहत-बचाव की टीमें मौके पर पहुंची। फ़िलहाल स्थितियों का जायजा लिया जा  रहा है। तो वहीं  पुल टूटने से देहरादून से ऋषिकेश का मुख्य मार्ग का संपर्क कटा गया है। वाहनों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश भेजा रहा है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद

आपको बता दें शुक्रवार तड़के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का भी एक पूरा हिस्सा फकोट के पास भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे राजमार्ग के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 94 पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है। ईई ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए लोनिवि, एनएच, बीआरओ समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर किया ये अनुरोध, पढ़ें

Comments