Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सावधान रहें, पी जी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष की फेसबुक आई डी हैक

उत्तर नारी डेस्क 

यूं तो हैकरों का कोई भरोसा नहीं की वे कब और कहां किसी भी की आईडी हैक कर लें। पहले तो हैकर सिर्फ कम्प्यूटर ही हैक करते थे, लेकिन स्मार्ट तकनीकि आ जाने के कारण अब मोबाइल और सोशल नेटवर्किंग साइट को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की बहुत अवश्यकता है। ये हैकर आप की फेसबुक आईडी को हैक कर, आपकी निजी जानकारी एकत्रित कर आपको लाखों रुपए का चूना और साथ ही नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी का खेलकूद गतिविधियों को लेकर बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया है। जहां पी.जी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष व पौड़ी जिले के NSUI जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी की फेसबुक आईडी हेक कर ली गई है। जहाँ हैकर द्वारा उनकी फेसबुक आईडी हैक कर लोगों को मैसेंजर पर गलत मैसेज किए गए है। जिसकी लिखित शिकायत हिमांशु बहुखंडी द्वारा कोटद्वार थाना में देकर कार्यवाही की मांग की है। हिमांशु बहुखंडी ने बताया कि मैसेंजर पर मेरी आईडी से कई लोगों को गलत मैसेज किए गए हैं, जिससेे उनकी सामाजिक छवि खराब हो सके। इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में उनका whatsApp भी हैक किया गया था। 

इस तरह की घटनाओं को देखते हुए उत्तर नारी आप सभी से अपील करती है कि अंजान लोगों से बचें और उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बीजेपी कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, कार्यपद्धति एवं संगठन को मजबूत करने पर की चर्चा

Comments