Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अगर आपके घर टीम राशन कार्ड का सत्यापन करने आए तो जरूर करवा ले, नहीं तो हो...

उत्तर नारी डेस्क 

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन होगा। जहां राशन कार्डों के सत्यापन घर-घर जाकर किए जाएंगे। जिसके लिए तहसील प्रशासन की ओर से नगर निगम के सभी 40 वार्डों में राशन कार्डों के घर-घर जाकर सत्यापन करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि राशन कार्डों के सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग आदि विभागीय कर्मियों की टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही एसडीएम ने राशन कार्डों के सत्यापन के लिए बनाई गई टीमों के प्रभारियों को पूर्ति निरीक्षक कार्यालय कोटद्वार से समन्वय स्थापित कर सत्यापन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर भागे 11 युवक, एक नाबालिग भी शामिल

बताते चलें राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति निरीक्षक करण क्षेत्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो कि सत्यापन कार्य की दैनिक रिपोर्ट एसडीएम व जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराएँगे। इसके साथ ही पूर्ति विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपने राशन कार्डों का सत्यापन कराने की अपील भी की है। साथ ही कहा कि सत्यापन न होने की दशा में राशन कार्ड निरस्त किये जा सकते हैं।

बता दें जिले में बड़ी संख्या में कुछ ऐसे राशन कार्ड भी हैं, जिनमें मृ़तकों के नाम चल रहे होते है या शादी होने के बाद भी महिलाओं के नाम अपने पिता के राशन कार्ड में ही चल रहे होते हैं। जिससे राशन का कई जगह दुरुपयोग भी होता रहा है। जिस वजह से अब राशन कार्डों के सत्यापन घर-घर जाकर किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CBSE बोर्ड परीक्षा के नतीजों से नाखुश 23 हजार छात्र-छात्राएं, दोबारा देंगे बोर्ड परीक्षा


Comments