Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर भागे 11 युवक, एक नाबालिग भी शामिल

उत्तर नारी डेस्क 

थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियर एन्क्लेव स्थित जीवन परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर 11 युवक और और एक नाबालिग फरार हो गए है। सूचना मिलने पर पुलिस केंद्र से फरार युवकों की तलाश में जुट गई है। 

मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने 12 में 10 युवकों को ढूंढ लिया है। बाकी दो युवकों की तलाश जारी है। जिसके लिए सभी थाना-चौकियों को सूचित किया गया है। 

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी लड़कियों के नशा मुक्ति केंद्र से फरार होने का मामला सामने आया था। जहां उन्होंने खिड़की के पेंच खोलकर भागने की कोशिश की थी। संचालक को मौके पर इसकी सूचना मिल गई थी तो खिड़की को ठीक करवा लिया गया था। 

तो वहीं पुलिस के मुताबिक फरार युवक नेहरू कॉलानी, पटेलनगर, माजरा सत्तोवाली घाटी, मच्छी बाजार, मेहूंवाला, न्यू पटेलनगर, गांधीग्राम और रायपुर क्षेत्र के हैं।

यह भी पढ़ें - मानसून सत्र के पहले दिन उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने किया विधानसभा घेराव

Comments