Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : आदमखोर गुलदार ने मचाया आतंक, पानी लेने गई महिलाओं के पीछे दौड़ा गुलदार

उत्तर नारी डेस्क  


गुलदार का आतंक जंगल से सटे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ ज्यादा ही रहता है। कोटद्वार के पोखड़ा के घरतोली गांव में गुलदार की दहशत बरकरार है। यहां हर दिन गुलदार द्वारा हमला किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं। वहीं, सोमवार सुबह पंदेरा से पानी लेने गई महिलाओं पर गुलदार ने सीधे हमला नहीं किया बल्कि उनका पीछा करता रहा। जिसकी महिलाओं को भनक लगते ही किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी वन कर्मियों के साथ गांव पहुंचीं।

आपको बता दें कि पोखड़ा विकासखंड में गडोली और घरतोली गांवों में नरभक्षी गुलदार ने दो लोगों पर हमला किया था।जो अभी तक भी वन विभाग की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। वहीं, क्षेत्र में गुलदार के दोबारा नजर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, गडोली गांव निवासी रतन सिंह के अनुसार घरतोली गांव के पंदेरा के समीप गुलदार की सक्रियता है। सोमवार सुबह 8 बजे घरतोली गांव की 8-10 महिलाएं पानी लेने के लिए पंदेरा गईं थी। वहां गुलदार ने महिलाओं का पीछा किया। 

दमदेवल की रेंजर सुचि चौहान ने गडोली और घरतोली गांव में गुलदार की सक्रियता को देखते हुए ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गुलदार के बारे में जानकारी ली गई है और ग्रामीणों को आवश्यक हिदायत भी दी। वहीं उन्होंने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए घिरतोली और गडोली गांव में पिंजरा लगा दिया गया है।

Comments