Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ने किया पहाड़ी क्षेत्रों में राशन किट वितरण

उत्तर नारी डेस्क

आज 6 अगस्त को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा दुगड्डा क्षेत्र के आमसोड़ ग्रामीणों के 30 परिवारजनों को राशन किट वितरण की गई। इस दौरान ग्राविस के सदस्य गौरव जोशी ने बताया कि समिति द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में भी निरंतर राशन किट प्रदान की जा रही है। बता दें पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीणों की आमदनी ठप हो चुकी है। जिस का ख्याल रखते हुए ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा उन्हें यहां महीने भर की राशन निशुल्क वितरित की जा रही है।

बताते चलें इससे पूर्व में भी ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों पोखड़ा ब्लॉक, एकेस्वर, द्वारिखाल ब्लॉक और अब डुग्गडॉ ब्लॉक में समिति अभियान रूप में राशन किट बांट चुकी है। किट देने वालों में सीएसआर संस्था के संयोजक सतीश काला, महामंत्री गौरव जोशी, आलोक कुकरेती, अंशुल बुडाकोटी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में स्कूल फिर से बंद कर सकती है सरकार

Comments