उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर कम हो गया है। जिसको देखते हुए धामी सरकार ने 2 अगस्त से 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया। जिसके बाद 2 अगस्त को स्कूल खुले भी लेकिन बच्चों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं, इन सबके बीच नैनीताल हाईकोर्ट में धामी सरकार के कोरोना संक्रमण के दौरान स्कूल खोले जाने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई। जिस पर बीते दिन सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने धामी सरकार से 18 अगस्त को जवाब तलब करने को कहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : “प्यारी पहाड़न” को हरदा का समर्थन, सोशल मीडिया में पोस्ट लिख दिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने धामी सरकार से जवाब तलब करने को कहा है, जिस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कोर्ट ने जिन मामलों पर जवाब मांगा है सरकार उनका जवाब कोर्ट में दी। साथ ही कहा कि हाईकोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार को मान्य होगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें तीसरी लहर को लेकर बताई जा रही हैं कि तीसरी लहर आएगी, तो उसकी आहट को देखते हुए सरकार स्कूलों को दोबारा बंद कर सकती है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री धामी ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की, कहा - 1 से 15 सितम्बर तक जनपदों में लगाए जाएं कैंप