Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : स्कॉलर्स एकेडमी ने स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को किया शत-शत नमन

उत्तर नारी डेस्क

कोट्द्वार: स्कॉलर्स एकेडमी में 75वां स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। ध्वाजारोहण के दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई। बच्चे अपने घरों से ही इसका हिस्सा बने और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान प्रधानाचार्या एकता रावत ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी जानते हैं, कई महापुरुषों के बलिदानों के बाद आज हमें यह दिन देखने को मिला है। उन्होंने बच्चों को आजादी का महत्व समझाते हुए बताया कि आजादी का मतलब सिर्फ ब्रिटिश राज से मुक्ति तक ही सीमित नहीं अपितु इसका आशय विचारों और दृष्टिकोण को लेकर भी स्वतंत्र होना है। 

प्रधानाचार्या एकता ने विद्यालय में महामारी की गाइडलाइंस का पालन करते हुए लघु कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन करने के लिए स्कूल स्टाफ व विद्यालय पहुंचे कुछ सीनियर विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : PUBG खेलते खेलते लड़के के प्यार में पड़ी युवती, शादी के लिए पहुंची चमोली, लेकिन लड़का निकला...

तो वहीं उप प्रधानाचार्य जीवन दीप शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कॉलर्स एकेडमी में इससे पहले हफ्ते में अलग-अलग एक्टिविटी कराईं गईं। इसमें ऑनलाइन माध्यम से ही प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें पेंटिंग व डिबेट कॉम्पिटिशन के साथ-साथ ड्राइंग और स्पीच राइटिंग की प्रतियोगिता प्रमुख रही। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या और उप-प्रधानाचार्य के अलावा स्कूल के सभी शिक्षकगण और स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बेरोजगार युवाओं को मिला एक और मौका, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती

Comments