उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बीते दिनों 27 वर्षीय प्रीति मंडोलिया ने उत्तराखण्ड के व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए “प्यारी पहाड़न” नामक एक रेस्टोरेंट खोला लेकिन यह रेस्टोरेंट विवादों में उलझ कर रह गया। आखिर यह विवादों में क्यों आया ? तो हम आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट का नाम प्यारी पहाड़न रखने पर कुछ लोगों को आपत्ति होने लगी। वह कहने लगे कि यह नाम हमारी पहाड़ी संस्कृति और मर्यादाओं के विपरीत है। साथ ही यह नाम पहाड़ियों की छवि को धूमिल कर रहा है। इसी के चलते कार्गी चौक स्तिथ “प्यारी पहाड़न” नामक रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में खुद को क्रांतिकारी कहने वाले कुछ अनायास ही समाज के ठेकेदार रेस्टोरेंट में आ धमके और बेवजह रेस्टोरेंट की ऑनर प्रीति मंदोलिया को ललकारने लगें। जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंच गया और इस मामले को शांत करने के लिए पुलिस को भी इसमें शामिल होना पड़ा। साथ ही कुछ लोगों पर मुकदमा भी दर्ज करना पड़ा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, डीएम ने विभागों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तो वहीं रेस्टोरेंट की ऑनर प्रीति मंदोलिया का कहना है कि अगर किसी को “प्यारी पहाड़न” नाम से कोई आपत्ति थी तो हम इस मुद्दे पर शांति से बात कर सकते थे और हल निकाल सकते थे, परन्तु इस तरह कुछ राजनितिक लोगों द्वारा राजनीति कर-कर उन्हें परेशान किया गया। अगर इस नाम से इतनी आपत्ति थी तो वह यह नाम बदलने तक को तैयार थी लेकिन इस तरह हंगामा करके उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया। हालंकि समाज के ठेकेदरों की इन तमाम कोशिशों के बाद भी आज प्रीति मंदोलिया डरी नहीं और उनका रेस्टोरेंट खुलने से पहले ही पूरे उत्तराखण्ड में मशहूर हो गया है। जहां लोग “प्यारी पहाड़न” के समर्थन में देश ही नहीं विदेश तक से खुलकर सामने आ रहे है और अपना भरपूर प्यार बरसा रहे है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को आयेंगे उत्तराखण्ड, ये है आने का कारण
वहीं इस घटना के होने के बाद प्रीति मंदोलिया ने अब अपना मन बनाया है कि वह “प्यारी पहाड़न” नाम से ही अपना रेस्टोरेंट रजिस्टर करवायंगी और बेरोजगारी के इस दौर में उनके जैसे कई लोगों को स्वरोजगार अपनाने को लेकर प्रेरित करेंगी।
तो कुल मिलाकर इतना जरूर हुआ कि पहाड़ की लड़की प्रीति मंदोलिया ने जो “प्यारी पहाड़न” नाम का रेस्टोरेंट खोला है। वह पूरी तरह से सुपरहिट हो गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : गढ़वाल विवि के छात्र कर ले परीक्षाओं की तैयारी, यूजी व पीजी की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू